हज हाउस में एसटीपी का निर्माण पूरा, नेताओं में श्रेय लेने की दौड़।

योगी सरकार के प्रयासों से शुरू होगा हज हाउस -जावेद खान

 

-शकील अहमद सैफ

गाजियाबाद, हिन्डन नदी के किनारे निर्मित हज हाउस शुरू होने की आहट सुनाई देते ही मुस्लिम समाज के नेताओं में हज हाउस को खुलवाने की घोषणा का श्रेय लेने की होड़ मच गई है, तरह-तरह के नेता विभिन्न प्रकार के दावे,हालांकि अधिकतर नेता फेसबुक के शेर है,जो जमीनी स्तर पर कुछ नहीं करते मात्र सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर अपने को कौम का रहबर साबित करने का प्रयास करते रहते है, यह अपने को साबित करने के लिए किसी को सोशल मीडिया पर गाली गलौज से भी परहेज नहीं करते।

कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष नसीम खान का दावा है कि हज हाउस पर एसटीपी बनवाने के लिए उन्होंने हज कमेटी मुंबई को पत्र लिखा व उनके पत्र पर संज्ञान लेते हुए हज कमेटी मुंबई के सदस्यों ने अपने व्यक्तिगत फंड से दो करोड़ रुपये गाजियाबाद हज हाउस में एसटीपी बनवाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को दिये, लेकिन अपने दावे के समर्थन में वह प्रेस को अपने लिखे पत्र की कोई प्रति अथवा हज कमेटी मुंबई के किसी ऐसे सदस्य का नाम नहीं बता सके जिसने दो करोड़ रुपए में हिस्सा दिया हो,बिना कोई कागजी सबूत के उनका दावा फर्जी नज़र आ रहा है ? यह एक बानगी थी।

       इसी प्रकार के कई मुस्लिम नेता विभिन्न दावे कर रहें है,हां गाजियाबाद के एक एनजीओ ने अवश्य इसको खुलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था, इतना ही नहीं बड़े बड़े दावे करने वाले नेताओं ने इतनी ज़हमत नहीं उठाई कि वह अपना पक्ष रखने के लिए एनजीटी में अपना कोई वकील ही खड़ा कर दे,एनजीटी में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वकीलों ने अवश्य पैरोकारी की,मैं यहां बताना चाहूंगा कि यदि प्रदेश सरकार हज हाउस की पैरवी न करती तो याचिका कर्ता हज हाउस को हिंडन डूब क्षेत्र में साबित करने पर आमादा थे,वह हज हाउस को अवैध इमारत साबित कर देते तो आज स्थिति कुछ और ही होती ?

अब जब उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी देख रेख में एनजीटी के आदेशों का पालन करते हुए, एसटीपी का निर्माण कार्य करा कर हज हाउस को जल्द शुरू करने की घोषणा करदी,तो अहसान फरामोश नेताओं ने अपना रंग दिखाना आरम्भ कर दिया, दूसरी ओर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के नेता जावेद खान सैफ ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों से इस बर्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हज जायरीनों को गाजियाबाद स्थित हज हॉउस का फायदा मिलने जा रहा है, ज्ञात रहें पिछले साल  एसटीपी न होने के कारण एनजीटी के आदेश पर जिला प्रशासन ने हज हाउस को सील कर दिया था,तब कुछ मुस्लिम संगठनों और कांग्रेस ने प्रदर्शन कर योगी सरकार पर मुस्लिम विरोधी आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन भी किया था, भाजपा नेता श्री सैफ ने कहा है कि योगी सरकार ने पार्टी का नारा सब का साथ सबका विकास को चरितार्थ करते हुए हज हाउस पर136 के एल डी एसटीपी का निर्माण कार्य करा दिया है जो कि जून के अंत तक पूरा हो जायेगा, एवं जुलाई तक जायरीनों के लिए खोल दिया जायेगा।

हज हाउस खुलने का समाचार मिलते ही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे से जुड़े मुस्लिम समुदाय में ख़ुशी की लहर दौड़ गई, श्री जावेद सैफ ने आरोप लगाया कि गाजियाबाद समाजवादी पार्टी के शासन में घोर अनियमितताओं के साथ हज हॉउस को शुरू किया गया था जिस पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने रोक लगा दिया था अब भाजपा की सरकार ने मुस्लिम समाज से जुड़े इस मसले पर गौर किया व 136 के एल डी एसटीपी निर्माण कर इसे इसी सत्र से हज जायरीनों के लिए खोलने का रास्ता साफ़ हो गया है, इस ख़बर के साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष जावेद खान सैफ व पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अली राजा के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने हज हॉउस पहुंचकर प्रदेश की योगी सरकार व मोदी सरकार को धन्यवाद देते हुए ख़ुशी का इजहार किया।

 इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष जावेद खान सैफ ने कहा की सपा सरकार ने कानून को दरकिनार कर घोर अनियमितताओं के साथ हज हाउस मुस्लिम समाज के लिए खोल दिया था जिसमे सीवरेज की कोई सही व्यवस्था नहीं थी साथ ही बारिश होने पर पानी भी भर जाता था जिस वजह से एनजीटी ने इस पर सील लगाने के आदेश जिला प्रशासन को दिये थे,  एनजीटी में सील के विरुद्ध प्रदेश सरकार ने अपना पक्ष रखा व 136 के एल डी एसटीपी निर्माण कर इसे इसी सत्र से हज जायरीनों के लिए खोलने का रास्ता साफ़ कर दिया है साथ ही भाजपा नेता सैफ ने मुंबई हज कमेटी का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने दो करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देकर एसटीपी के निर्माण में सहयोग किया है, इस अवसर पर पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अली रज़ा ने योगी जी को धन्यवाद देते हुए कहा की रमजान के मुबारक महीने में भाजपा ने मुस्लिमो को अनमोल तौफा दिया है इस अवसर पर मुख्य रूप से हाजी जहुर अहमद हाफिज वसी अहमद फ़त्हे मौहम्मद सहाबुद्दीन सैफ़ी सलमान कुरैशी शाहिद कुरैशी आरिफ कुरैशी मुन्ना भाई हाफिज आरिफ हाजी दानिश हाजी नौशाद सहित सैकड़ों भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।