रिश्तों में होता क़त्ल, संबंधों में लगी सेंध ? प्यार मोहब्बत बन रही हैं, बीते जमाने की रीत। समाज के ढ़ाचे को ज़माने की पता नहीं कौन सी हवा लगी हैं। कि अपने ही अपनो के दुश्मन बनकर काल बन जाते हैं। कलयुग में समाप्त प्राय हो रहे रिश्ते, निकटतम रिश्तो में पैदा हो रही नफरत। कुछ ताजा घटनाओं का उल्लेख करूँगा। दिनांक 26 अक्टूबर 2020 को गाज़ियाबाद जनपद के मोदीनगर की संजयपुरी कॉलोनी में देर रात छोटे भाई राहुल उर्फ कालू ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बड़े भाई राजकमल उर्फ पारुल की गोली मारकर हत्या कर दी। छोटे भाई ने बड़े भैया को फोन करके संपत्ति विवाद सुलझाने की बात कहकर घर के बाहर बुलाया था। हत्या करने के बाद दोनों आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
|
रिश्तों में होता क़त्ल, संबंधों में लगी सेंध ?