संस्था 'बूँद' ने चलाया हिंडन बचाओ पश्चिमांचल बचाओ अभियान।

संस्था 'बूँद' ने चलाया हिंडन बचाओ पश्चिमांचल बचाओ अभियान।


गाज़ियाबाद,उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन की संस्था 'बूँद' के तत्वाधान में सिटी पब्लिक स्कूल, मानौली में हिंडन नदी को स्वच्छ रखने हेतु ड्राईंग एंड पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया,स्कूल के लगभग 50 बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से हिन्डन नदी के हो रहे प्रदूषित जल को कागज पर उकेरने का सार्थक प्रयास किया,स्कूल के डायरेक्टर एम० पी० सिंह व प्रिंसिपल श्रीमती संगीता नागर ने बताया कि आर्ट के माध्यम से बच्चों और समाज में हिंडन नदी को प्रदुषित होने से बचाने की जागरूकता फैलेगी और भविष्य में हिंडन नदी पहले की तरह स्वच्छ हो सकेगी,


आप अभी तक को ग्रामीणों ने बताया कि वो आसपास के गाँवों जैसे-मानौली, रेवडी-रेवडा,भींग,नेकपुर,भदौली,मकरैडा आदि गाँवो से आते है,ग्रमीणों के अनुसार उनके गाँवो का भूमिगत जल प्रदुषित हो चुकी हिंडन नदी के कारण बिल्कुल विषैला हो चुका है इस पानी में आर्सेनिक, लैड,मरकरी जैसे खतरनाक रसायन होने की वजह से कैंसर जैसी भंयकर बिमारियाँ होने लगी है,जिससे काफी लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड रहा है,अब तो गाँवो के लोग भी घरों में आर० ओ० का पानी पीने को मजबूर हैं चूकिं ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर घरों की आर्थिक स्थिति अच्छी नही है कारणवश लोग प्रदुषित पानी पीने को ही मजबूर हैं।
स्कूली बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता के इस जागरूकता अभियान में स्कूल के टीचर विजय सिंघल ,अश्वनी त्यागी,नरेन्द्र बैसला ,राहुल,विपिन शर्मा व पूनम शर्मा आदि मौजूद थे
बूँद संस्था कि अध्यक्षा श्रीमती भारती शर्मा ने बताया कि बूँद संस्था पूरे पश्चिमांचल मे पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान चला रही हैं।
पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा छ से कक्षा आठ तक के अनेकों बच्चों ने भाग लिया,श्रीमती भारती शर्मा ने कहा कि नदियां हमारी जीवनदायिनी माँ है,उनकी संस्था नदियों को बचाने के संघर्ष करती रहेगी,जिसका आरम्भ हिन्डन नदी को बचाने के लिए जनजागरण अभियान से किया गया है।