स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां
उड़ाता नगर निगम।
कूड़े के ढेर में पिन्नियों को खाती गायें।
गाजियाबाद,गोविंदपुरम के डीडीपीएस स्कूल के पास स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ती देखी जा सकती है, जहां पर कूड़े के ढेर पड़े हैं और उसमें पड़ी पिन्नियों को गौ माता अपना भोजन बना रही है, जाहिर है की बेजुबान गाय इन पिन्नियों को खाकर बीमार होकर काल के गाल में समाने के लिए विवश हो जाएंगी,यह फ़ोटो हमें समाजसेवी एवं धौलाना ब्लॉक प्रमुख श्री संतोष यादव ने एक मार्मिक अपील के साथ भेजा हैं, नगर निगम अधिकारियों कुछ तो शर्म करो -निर्दोष गऊ माता की जान बचाने के लिए कूड़े के ढेर मत लगने दो।