(बदनाम खबरची)"पाक" को लगी मिर्ची, 370 हटने पर कर रहा है उल्लूल जुलुल हरकतें।

स्यानी बिल्ली खंभा नोचे।


"पाक" को लगी मिर्ची, 370 हटने पर कर रहा है उल्लूल जुलुल हरकतें।


धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर में धीरे धीरे जनजीवन समान्य की ओर अग्रसर है, इस फैसले से पूरे देश में खुशी की लहर है, कश्मीरी आवाम में भी संतोष दिखाई देता है, लेकिन हमारे देश का आंतरिक मामला होने के बावजूद पड़ोसी देश पाकिस्तान नीच और नापाक हरकतों पर उतर आया है ऐसा प्रतीत होता है मानों भारत ने पाकिस्तान के किसी हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया हो,पाकिस्‍तान की हरकतों से भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ रहा है, सब सेवाएं व रेल यातायात बन्द हो चुके है, पाक द्वारा कुछ हवाई क्षेत्र भी प्रतिबंधित किया जा चुका है, 
इस मामले में अपनी ही संसद में घिरे पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, इस दौरान भारत की ओर से लिए गए फैसले पर चर्चा होने की संभावना है, पाकिस्तान मीडिया जियो न्यूज ने इसकी पुष्टि की है, इससे पहले पाकिस्तान कह चुका है कि वह भारत के इस कदम का मुकाबला करने के लिए सभी संभावित विकल्पों का इस्तेमाल करेगा, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के अगले कदम पर भारत की लगातार पैनी नजर बनी हुई है, पाकिस्तान में भारत के आंतरिक मामले को लेकर संयुक्त सत्र बुलाया था, इसमें पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के खिलाफ बौखलाहट दिखाते हुए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया, इमरान खान ने कहा कि वह भारत के इस कदम का विरोध करते हैं, भारत के इस कदम से कश्मीर के हालात और खराब होंगे, बताया जाता है कि पाक प्रधानमंत्री ने यहां तक कह डाला कि अनुच्छेद-370 से छेड़छाड़ करके भारत ने पुलवामा जैसे और हमलों को न्यौता दिया है, इमरान खान ने कहा कि दोनों देशों के बीच कश्मीर पर हुए युद्ध का पूरी दुनिया के लिए गंभीर परिणाम होंगे, भारत के इस कदम को पाकिस्‍तान ने अवैध और एक तरफा बताया,जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 से हटाने के बाद पाक सेना भी बौखलाई हुई है, इस पूरे घटनाक्रम के बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने सभी कमांडरों के साथ बैठक की, पाकिस्तानी सेना प्रमुख बाजवा ने बैठक में भारत को धमकी देते हुए कहा कि कश्मीरियों की मदद के लिए उनकी सेना किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है, जनरल बाजवा ने कहा कि जम्मू- कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने और भारत में किसी भी अन्य राज्य की तरह व्यवहार करने का निर्णय घाटी में दशकों पुराने अलगाववादी आंदोलन को समाप्त करने के उद्देश्य से किया गया है, वहीं दूसरी ओर इमरान खान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने भारत को युद्ध की धमकी दी है, फवाद चौधरी ने कहा है कि अब भारत को खून और आंसू से जवाब देना होगा,पाक पीएम,मंत्रियों एवं सेना द्वारा भारत के विरुद्ध बयान बाजी स्यानी बिल्ली खम्बा नोचे जैसा है, पाक हुक्मरानों ने अपने ब्यानों व धमकियों से स्पष्ट कर दिया है,कि पुलवामा जैसे आतंकी हमलों में पाकिस्तान का हाथ था, हमारी सरकार को पाक पीएम के ब्यानों को आधार बनाकर सयुक्त राष्ट्र संघ में पाक के खिलाफ शिकायत करनी चाहिए,  आज अपनी ताकत और औक़ात भूलने वाले पाकिस्तान हुक्मरानों को सबक सिखाने की महती आवश्यकता है।



दर्द हो दिल में तो दवा कीजे 




और जो दिल ही न हो तो क्या कीजे