धौलाना ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित।
सदस्यों को अपने कर्तव्यों का ज्ञान होना जरूरी-सन्तोष यादव
हापुड़, यहां के धौलाना ब्लाक में ब्लाक
क्षेत्र पंचायत सदस्यों की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला का उद्घाटन ब्लॉक
प्रमुख संतोष कुमार यादव ने किया। श्री यादव ने दो दिवसीय प्रशिक्षण के अवसर पर अपने सम्बोधन में उपस्थित प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए कहा कि सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सरकारी योजनाओं की जानकारी व अपने कर्तव्यों का ज्ञान होना आवश्यक है, यदि क्षेत्र पंचायत सदस्य का अपने अधिकार व ब्लाक स्तर होने वाले कार्यों की जानकारी होगी तो वह अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को गति दे सकेंगे।
सोमवार को ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षक
डीपीआर सी इंद्रराज सिंह ने पंचायती राज व्यवस्था संबंधित विस्तृत जानकारी दी, इस अवसर पर प्रशिक्षक व डीपीआर श्री सिंह ने पंचायती राज व्यवस्था का क्रमिक विकास, संविधान संशोधन के उपरांत उत्तर प्रदेश पंचायती राज व्यवस्था की प्रमुख विशिष्टयां, त्रिस्तरीय पंचायतों में पारस्परिक संबंध तथा उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम 1961 के अनुसार ग्राम पंचायत आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी, डीपीआर श्री सिंह ने कहा कि जब तक हम इन बिदुओं को भलीभांति जान नहीं सकेंगे। तब तक हम क्षेत्र पंचायत में विकास कार्य को सुचारू रूप से गति नहीं दे सकेंगे, ब्लाक प्रमुख संतोष कुमार यादव ने
प्रशिक्षण के दौरान क्षेत्र पंचायत
सदस्यों को उनके अधिकार व कार्यों के बाबत बताया, साथ ही सरकारी विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्रों को कैसे योजनाओं का लाभ मिले इसकी जानकारी दी, ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से कराए जाएंगे, बैठकों में सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में कैसे विकास कार्य कराए इस बाबत जानकारियां दी जाएगी, कार्यशाला में समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे,
प्रशिक्षण शिविर का समापन कल किया जाएगा।