पिलखुवा टोल स्थानीय ग्रामीणों को  टोल फ्री किया जाए-संतोष यादव 



धौलाना ब्लॉक प्रमुख ने लिखा केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को पत्र।


पिलखुवा टोल स्थानीय ग्रामीणों को  टोल फ्री किया जाए-संतोष यादव 

 

हापुड़, धौलाना के ब्लॉक प्रमुख श्री संतोष यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को पत्र भेज कर पिलखुवा में

  नवनिर्मित टोल प्लाजा को दस किलोमीटर के क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय नागरिकों के कर मुक्त करने की मांग की है।

ज्ञात रहे एनएचआई द्वारा डासना टोल प्लाजा को पिलखुवा के निकट गांव छिजारसी में शिफ्ट किया गया था, जिसे जल्द ही आरम्भ किया जा रहा है, श्री संतोष यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को लिखे पत्र में कहा है,कि नव निर्मित टोल प्लाजा के आसपास पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव छिजारसी,आजमपुर देहपा, कंदोली, सिखेड़ा, खेड़ा, खैरपुर, जटपुरा, परतापुर,हावल,मदापुर, भोवापुर,हिडलापुर आदि के निवासियों का हाइवे पर दिन में कई बार आवागमन होता रहता है,स्थानीय स्तर पर टोल प्लाजा के दस किलोमीटर के क्षेत्र में बसने वाले ग्रामवासियों से टोल वसूलना तर्कसंगत नहीं है, इसलिए टोल प्लाजा के आसपास रहने वालों के लिए "टोल फ्री" किये जाने के सम्बंध में सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएं, पत्र की प्रति चेयरमैन,भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारका,नई दिल्ली को भी भेजी है।