भाकियू की किसान मजदूर अधिकार यात्रा।
सरकार ने किसानों की अनदेखी की तो गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे-सन्तोष यादव।
गाजियाबाद,भारतीय किसान यूनियन द्वारा 15 सूत्री मांगों को लेकर को लेकर मांगों को लेकर निकाली जा रही "किसान मजदूर अधिकार" यात्रा को राजनीतिक दलों का दलों का भरपूर समर्थन मिलता दिख रहा है, इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन की यात्रा के गाजियाबाद पहुंचने पर धौलाना ब्लाक प्रमुख व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री संतोष कुमार यादव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कमला नेहरू नगर पहुंचकर किसान यूनियन के धरने को समर्थन दिया इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख संतोष यादव ने कहा कि देश का अन्नदाता भुखमरी के कगार पर है, चीनी मिल मालिक गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं कर रहे हैं, फसलों की फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है, बिजली के बढ़े हुए दामों ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है, किसानों के कर्जे माफी के नाम पर सरकार किसानों को छल रही है,देश का मजदूर भुखमरी के कगार पर है, श्री यादव ने किसानों के मांग पत्र का समर्थन करते हुए 60 साल के बाद किसानों को पेंशन देने की वकालत भी की, उन्होंने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है, और यदि किसानों की सरकार ने अनदेखी की तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
उन्होंने अपने सम्बोधन में किसानों की लड़ाई में कन्धे से कन्धा मिला कर साथ देने का आश्वासन किसानों को दिया।