यादव-गुर्जर विवाद का खात्मा।

यादव-गुर्जर विवाद का खात्मा।


समाज के प्रभावशाली लोगों ने कराया फैसला।


गाजियाबाद, पिछले एक माह से चल रहा यादव- गुर्जर विवाद का खात्मा हो गया,दोनों समाज के प्रभावशाली नेताओं ने युवाओं को समझाबुझा कर गले मिलवा दिया,दोनों पक्षों के नौजवानों ने भविष्य में ना लड़ने का वचन देते हुए कहा कहा कि वह आपस में भाईचारे से रहेंगे और किसी के बहकावे अथवा फर्जी अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे,युवाओं ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए हमें आपस में लड़वाने का कार्य कर रहे थे,अब वह उनकी साजिश समझ गए हैं, और अब उनकी चाल में नहीं आने वाले।
यह सब संभव हो पाया है, यादव समाज के सर्वमान्य नेता धौलाना ब्लाक प्रमुख श्री संतोष यादव व विधायक तेजपाल नागर के संयुक्त प्रयासों से कल यादव-गुर्जर मामले में
विधायक श्री तेजपाल सिंह नागर व धौलाना ब्लाॅक प्रमुख श्री सन्तोष यादव के नेतृत्व में ग्राम अच्छेजा एवं बम्हेटा के गणमान्य व्यक्तियों का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद सुधीर कुमार सिंह से मिला लिखित में फ़ैसलानामा सौपते हुए बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, तथा दोनों ओर से दायर वादों को समझौते के आधार पर निस्तारित करने का आग्रह किया गया इस संबंध में एक ज्ञापन एवं शपथ पत्र भी एसएसपी महोदय को सौंपा गया, यह भी तय हुआ कि आगे से कोई भी युवा अगर असामाजिक गतिविधियों में शामिल रहा तो समाज के लोग उनका साथ नहीं देंगे,और यदि उनके विरुद्ध कोई कानूनी कार्रवाई होती है, तो समाज उसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह ने उक्त संबंध में सकारात्मक निर्णय लेने का भरोसा उपस्थित नेताओं को दिया,साथ ही असमाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर यदि इस सम्बंध में किसी ने भी कोई भड़काऊ पोस्ट डाली तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व धौलाना ब्लॉक प्रमुख श्री सन्तोष कुमार यादव एवं विधायक श्री तेजपाल सिंह नागर ने किया, इस अवसर पर सर्व श्री वीर पाल पहलवान, राहुल यादव मुखिया, फूल कुंवर चेयरमैन, मानसिंह यादव चेयरमैन, पीतम यादव प्रधान, बल्लू यादव प्रधान, बृजपाल यादव प्रधान, महेश यादव, वीरपाल यादव फौजी, विजय यादव, सतपाल यादव एडवोकेट, मुन्ना यादव, संजय यादव, ज्ञानेंद्र यादव, राजू यादव, विनोद यादव, दया गिरी, रविंदर यादव, मेजर रूप सिंह नागर, बबली नागर,राज नागर,धरमवीर नागर, जयसिंह नागर, रूप सिंह,मेजर जय सिंह,प्रधान राज नागर,सुरेंद्रनागर, जीतराम नागर,अनिल मावी,धर्मवीर नागर,चमन नागर आदि उपस्थित थे,