श्री विजय रामलीला कमेटी द्वारा भाजपा नेता जावेद सैफ का स्वागत।
श्रीराम सभी देशवासियों के आदर्श- जावेद खान सैफ।
गाजियाबाद,विजय नगर में चल रही रामलीला श्री विजय रामलीला कमेटी द्वारा जनपद में समाजसेवा कर रहे विशेष नेताओं को रामलीला मंच से सम्मानित किया,इस अवसर पर रामलीला के महामंत्री एडवोकेट लेखराज माहोर ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया।
विजय रामलीला कमेटी ने भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पूर्व एडवोकेट जावेद खान सैफ का रामलीला मंच पर मालाएं पहनाकर व प्रतिक चिह्न देकर स्वागत किया गया,उनके साथ ही जहांगीराबाद से पधारें समाज सेवी श्री चमन बाबू सैफी को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शील्ड देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर अपने सम्बोधन में चमन बाबू सैफ़ी ने कहा कि भगवान राम देशवासियों के कण कण में बसे है,रामलीलाओं के मंचन से बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दे कर नई पीढ़ी में अच्छे संस्कारों का संचार किया जाता है। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री नेता जावेद खान सैफ ने कहा की भगवान राम हमारे समाज के लिए आदर्श है हमे आपसे सीखना चाहिए कैसे एक आदर्श पितृ भक्त रहते हुए सभी मोह माया त्याग कर पिता का आदेश मान 14 वर्ष के वनवास पर गए एक और जंहा मर्यादा पुरुषोत्तम राम है, वही महाज्ञानी रावण के अहंकार ने उसका नाश कर दिया,हमे अपने आचरण में श्रीराम का चरित्र उतारना चाहिए।
Attachments area