विश्वकर्मा ने सृष्टि को तकनीकी ज्ञान दिया-आदित्य धीमान
भगवान विश्वकर्मा मन्दिर का जीर्णोद्धार पूर्ण

 

विश्वकर्मा ने सृष्टि को तकनीकी ज्ञान दिया-आदित्य धीमान

 

■ शकील अहमद सैफ

 

गाजियाबाद, हिंडन नदी के किनारे स्थित भगवान विश्वकर्मा मन्दिर के पुनर्निर्माण विस्तार सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण होने पर मन्दिर में भगवान विश्वकर्मा एवं उनके पाँचो पुत्रो की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम धार्मिक वैदिक सनातन परंपराओ के अनुसार किया गया।

ज्ञात रहे शिव मंदिर प्रबंध समिति के सहयोग से विश्वकर्मा समाज कल्याण सभा गाजियाबाद द्वारा भगवान विश्वकर्मा के मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गाजियाबाद की महापौर श्रीमती आशा शर्मा रही, इस अवसर पर पश्चिम उत्तर प्रदेश से विश्वकर्मा समाज के सभी नेताओं एवं समाजसेवियों को आमंत्रित किया गया था,जीर्णोद्धार कार्यक्रम में वक्ताओं ने बोलते हुए 

भगवान विश्वकर्मा वे उनके पांचों पुत्रों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा उनकी महिमा पर प्रकाश डाला वक्ताओं ने बताया की भगवान विश्वकर्मा सर्जनकर्ता, अनुसंधानकर्ता,वैज्ञानिक,अभियंता,वास्तु विद, ज्योतिष एवं खगोल शास्त्री थे, ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की तथा भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि को तकनीकी ज्ञान का मार्गदर्शन किया इस अवसर पर मुख्य रूप से चंद्रपाल पंचाल, आदित्य धीमान, यशपाल धीमान,नरेंद्र पंचाल,राजू पंचाल ,बालेश्वर पंचाल,रोहतास सोलंकी, विश्वकर्मा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष धीमान मुजफ्फरनगर से विशंभर पंचाल बालमुकुंद पंचाल सुधीर शर्मा उमाशंकर शर्मा अजय भारद्वाज ओमप्रकाश विश्वकर्मा,अमरीश धीमान, मनु प्रकाश धीमान सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में चंद्रपाल पांचाल त्रिलोक चंद भारद्वाज राकेश वर्क आदि ने सभी उपस्थित जनों को धन्यवाद दिया।

उक्त कार्यक्रम को आयोजित कराने एवं भगवान विश्वकर्मा के मंदिर का जीर्णोद्धार कराने में विश्वकर्मा समाज के प्रमुख समाजसेवी श्री आदित्य धीमान का विशेष सहयोग रहा।