सीरत एजुकेशनल के सरपरस्त हाजी कमाल ने राहत सामग्री बांटी।
दिल्ली, सीरत एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन के सरपरस्त एवं बिरादराने सैफी के पिलर कहे जाने वाले फरीदाबाद निवासी हाजी कमाल सैफी ने अपनी दरियादिली का परिचय देते हुए दिल्ली के दंगा पीड़ित इलाकों में आटा व दाल का वितरण कर दंगा पीड़ितों को राहत देने का सार्थक प्रयास किया।
शाहदरा के वीर अब्दुल हमीद रोड स्थित सुभाष मोहल्ला, मुस्तफाबाद के 25 फुटा रोड एवं दुर्गापुरी चौक पर लगाए गए वितरण कैंपों में 10 किलो आटा व दाल सहित अन्य खाद्य सामग्री प्रत्येक क्षेत्र में 100 परिवारों को दी गई। हाजी कमाल की इस दरियादिली की चौतरफा प्रशंसा हो रही है। सीरत एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मास्टर शेर अली सैफ़ी ने बिरादराने सैफी के दयानतमन्द लोगों से अपील की है कि वह बढ़ चढ़कर दंगा पीड़ितों की मदद करें, इस वितरण कार्यक्रम में हाजी कमाल सैफ़ी के साथ मास्टर अलीशेर सैफी, अखलाक प्रधान,जमील अहमद सैफी एवं गुल मोहम्मद सैफ़ी आदि ने सहयोगी की भूमिका निभाई।