शिक्षा सबसे बड़ा दान है- संतोष यादव

 

हापुड़, धौलाना स्थित एजीएस स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर एजीएस स्कूल के चेयरमैन श्री वीपी तोमर ने एक वर्ष पूर्व आरंभ हुए स्कूल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारा प्रयास धौलाना जैसे ग्रामीण क्षेत्र में कम पैसे में विश्वस्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराना है। ताकि आने वाली पीढ़ी को योग्य व शिक्षित नागरिक बनाया जा सके, जो कि समाज के नवनिर्माण के लिए अति आवश्यक है वार्षिकोत्सव में स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया व खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि धौलाना ब्लाक प्रमुख श्री संतोष यादव ने अपने संबोधन में कहा कि एजीएस स्कूल ने क्षेत्र में उच्चस्तरीय शिक्षा की अलख जगाई है, स्कूल के मैनेजमेंट की जितनी प्रशंसा की जाए कम है, श्री यादव ने कहा कि शिक्षा का दान महादान है आज जब शिक्षा का व्यवसायीकरण हो रहा है, गरीब बच्चे अभाव के चलते उच्चस्तरीय शिक्षा से वंचित हो रहे हैं ऐसे में एजीएस स्कूल निर्धन छात्रों को भी पढ़ने का बेहतरीन मौका दे रहा है, उन्होंने क्षेत्र के लोगों की ओर से श्री तोमर का आभार व्यक्त किया, और स्कूल प्रबंधन को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया, वार्षिकोत्सव को विशिष्ट अतिथिगण सर्वश्री शैलेंद्र कुमार सिंह एडीएम गाजियाबाद एवं भाजपा नेता निशांत सिसोदिया आदि ने भी संबोधित किया इस अवसर पर क्षेत्र के अनेकों प्रमुख व्यक्तियों के साथ छात्रों  व अभिभावकों ने भी भाग लिया।