धौलाना ब्लॉक पर कोरोना से बचाव के लिये युद्धस्तर पर कार्य-सन्तोष यादव।


हापुड़, यहाँ के धौलाना ब्लॉक में कोरोना से बचाव के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां की गई है। ब्लॉक के प्रत्येक गांव में सैनिटाइजर के आदेश दिये गए है। साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूची ग्राम पंचायत स्तर पर तैयार कराई जा रही है। ताकि उनकी निगरानी की जा सके और यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाएं गये तो उसकी जानकारी प्रशासन को दी जायेगी।
ब्लॉक प्रमुख सन्तोष यादव ने दैनिक हिन्द आत्मा को बताया की गांव हसनपुर,शिवाय, सिखेड़ा,भौवापुर,हिंडालपुर,लाखन,गालन्द हावल मदापुर,बझेड़ा,सपनावत,पारपा भूडिया,दहिरपुर,भावा रजाकपुर,नरेना, लालपुर,सोलाना,नंदपुर,नगला छज्जू,नगला गज्जू आदि गांवों में सैनिटाइज कराया दिया गया है, इसके अतिरिक्त अन्य गांवों में सेनेटाइजर का कार्य जारी है, साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है।श्री संतोष यादव ने कहा है कि यदि किसी परिवार के पास खाद्यान्न सामग्री की कमी होगी। तो उस परिवार की मदद के लिये वह सदैव तत्पर है, उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमन्द उनसे कभी भी ब्लॉक के नम्बर अथवा ग्राम प्रधान के माध्यम से सम्पर्क कर सकता है।