गाज़ियाबाद,प्रसिद्ध नाट्यकर्मी एवं वरिष्ठ नाट्य निर्देशक व अभिनय प्रशिक्षक, xiii स्कूल आफ टेलेंट डेवलपमेंट के अध्यक्ष श्री अक्षयवर नाथ श्रीवास्तव ने अभिनेता इरफ़ान ख़ान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि इरफान खान जैसे अभिनेता का इतनी कम उम्र में दुनिया से जाना कला जगत की बहुत बड़ी क्षति है। वह न केवल अद्भुत अभिनेता थे। बल्कि बेहतरीन इंसान भी थे। वह अपने किरदार में डूब जाते थे,और अलग हट कर अभिनय करते थे। अभी तो उनका उत्कृष्ट प्रदर्शन आना बाकी था, लेकिन बहुत दुखद है उनका जाना। श्री अक्षयवर नाथ श्रीवास्तव ने कहा है कि अनका अभिनय इस क्षेत्र के कोर्स में पढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने मरहूम अभिनेता को हृदय से अपनी संवेदना व्यक्त की हैं।
Attachments area