कोरोना योद्धा की कर्तव्यनिष्ठा को सलाम।
कोरोना में मुफ्त ऑनलाइन सलाह दे रहें हैं, डॉ माज़िद खान।
गाज़ियाबाद, एक और जहां जनपद के लगभग सभी डॉक्टरों ने अपने मरीजों से किनारा कर लिया है। एवं परामर्श बन्द कर रोगियों को भगवान भरोसे छोड़ दिया हैं। वहीं दूसरी ओर गाज़ियाबाद के नामचीन चिकित्सक हार्ट व डाइबटीज स्पेस्लिस्ट डॉ माज़िद खान ने मानवता व एक डॉक्टर के फ़र्ज को बरकरार रखते हुए मरीजों को परामर्श का कार्य जारी रखा हुआ हैं।
गाज़ियाबाद गोविंदपुरम निवासी डॉ माजिद खान एक जाने माने चिकित्सक हैं। एवं डाइबटीज के हजारों मरीजों को नई रोशनी दिख रहे हैं। डॉ खान निजी चिकित्सक के साथ एक प्रसिद्ध अस्पताल में कार्यरत हैं, वह कोरोना महामारी में अस्पताल में मरीजों की देखभाल के कारण अपने क्लीनिक पर समय नहीं दे पा रहें हैं। ऐसे में उन्होंने मरीजों की परेशानियों को देखते हुए उनको ऑनलाइन परामर्श देना शुरू कर दिया है। वह भी निशुल्क, डॉ माज़िद खान की इस सेवा भाव से चौतरफ तारीफ़ हो रही हैं। एवं अनेकों मरीज़ इस सेवा का फायदा उठा रहें हैं। डॉ माज़िद खान एक कोरोना योद्धा के रूप में जननायक साबित हुए हैं।