बन्द हुई एटलस के गेट पर सपा का प्रदर्शन।
सरकार मजदूर विरोधी नीतियों से बाज आए-सन्तोष यादव
गाज़ियाबाद, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा एटलस साइकिल साहिबाबाद कंपनी बन्द होने पर विरोध स्वरूप एटलस गेट पर प्रदर्शन किया एवं साइकिल चला कर विरोध जताया।
इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता और धौलाना बब्लॉक प्रमुख श्री संतोष कुमार यादव ने एटलस कम्पनी के गेट पर अपने सम्बोधन में कहा कि लॉक डाउन ने उधोगों की क़मर तोड़ कर रख दी है,50 बर्ष पुरानी एटलस कम्पनी बन्द हो गई हैं,फलस्वरूप 1000 मजदूरों के घरों की रोजी रोटी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। यह केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की नाकामयाबी का जीता जागता उदाहरण हैं। श्री यादव ने सरकार से मांग की है कि 20 लाख करोड़ का जो पैकेज सरकार ने उधोगों को दिया है, उसमें एटलस कंपनी को आर्थिक मदद दे कर कम्पनी को तुरंत चालू कराया जाए, ताकि कोई मजदूर बेरोजगार ना हो। इस अवसर पर वक्ताओं ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की आलोचना भी की, प्रदर्शन का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने किया,ब्लाॅक प्रमुख सन्तोष यादव, एडवोकेट वीरेंद्र यादव, आनंद चौधरी, नीरज चौधरी, आदिल मलिक, ठाकुर विक्की सिंह, मनोज पंडित, जितेंद्र यादव, कृष्ण यादव, मनमोहन गामा,काले सरदार सिंह, रोहिल युवा, अंशु ठाकुर, उपेंद्र यादव, आदि नेताओं की उपस्थिति दर्ज की गई।
Attachments area