बम्हैटा किसानों की आवाज विधानसभा में उठाएगी सपा-राकेश यादव

 


गाजियाबाद, एन एच 24 पर स्थित बम्हैटा गांव में चल रहे किसानों का धरना प्रदर्शन दिन-प्रतिदिन को चलते 15 दिन हो गए, लेकिन अभी सरकार या प्रशासन का कोई प्रतिनिधि किसानों के पास नहीं पहुँचा है। बम्हेटा के जुझारू किसान भी अपनी मांग पूरी न होने तक धरना प्रदर्शन करने पर आमादा है। किसानों का आरोप है। कि प्रशासन की मिलीभगत से बिल्डर उनकी जमीनो पर अवैध कब्जा कर रहें हैं। किसान बिल्डर्स पर कार्यवाही को लेकर आरपार की लड़ाई का मन बना चुके हैं। इस अनिश्चितकाल वाले किसानों के धरने को गाजियाबाद के आसपास के कई गाँवों समेत काफी राजनीति पार्टियों का समर्थन मिल रहा हैं, बम्हैटा गांव के किसानों का कहना है कि प्रशासन की मिलीभगत से बिल्डर उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहें हैं,इस अवैध कब्जों को लेकर ही बम्हेटा के किसान अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन को मजबूर हुए हैं। बम्हैटा गांव के किसानों को अपना समर्थन देने पहुंचे समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य व पूर्व मंत्री राकेश यादव एवं धौलाना ब्लॉक प्रमुख सन्तोष कुमार यादव ने कहा कि उन्होंने माननीय अखिलेश यादव को गांव बम्हैटा के धरने के बारे मे अवगत करा दिया गया हैं। जिसका समाजवादी पार्टी पूर्णरूप से समर्थन करती हैं। वही उन्होंने यह भी कहा कि वह बम्हैटा के किसानो की आवाज लखनऊ तक पहुंचाने का काम करेंगे अगर तब भी कोई हल नही निकला तो विधानसभा में आपकी मांगो के लिए लड़ा जाएगा। वही इस सबको लेकर बम्हेटा के किसानों ने पूर्व मंत्री राकेश यादव को अपनी मांगों का ज्ञापन देकर कहा हमारी यही मांग है कि जमीनों पर अवैध कब्जे का प्रयास प्रशासन व बिल्डर बंद कर दे।इस अवसर पर समाजवादी पार्टी पूर्व विधायक व राज्यमंत्री राकेश यादव, सुरेंद्र कुमार मुन्नी पूर्व विधायक , ब्लॉक प्रमुख एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सन्तोष यादव अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं सहित किसानों के धरना स्थल पर उपस्थित रहे। ब्लॉक प्रमुख सन्तोष यादव ने किसानों की लड़ाई में कन्धे से कन्धा मिला कर समर्थन देने की घोषणा की हैं।